कोरोना की पहली लहर के मुक़ाबले दूसरी लहर में बच्चे भी बहुत तेज़ी से संक्रमित हुए....बच्चों में लक्षण भी व्यस्कों से थोड़े अलग होते हैं...तो जब तक बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं ये बता रहे हैं Radix healthcare के निदेशक और सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ रवि मलिक.