Bihar First Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म होने को है. कुल 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. शाम 6 बजे मतदान खत्म हो जाएगा. आज मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं. उसका ही नतीजा है कि बिहार में बीते पांच चुनावों में राज्य सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंट की ओर बढ़ रहा है. चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. राज्यभर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है. संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. हवाई निगरानी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है. वोटर्स से सुनिए कौन है उनकी पसंद.