भारतीय दूत और यूएन (UN) के भारतीय प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन (Syed Akbaruddin) ने पाकिस्तानी पत्रकारों से दोस्ती का हाथ बढ़ाया और शांति रखने की पहल की. सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को कश्मीर मसले पर अपने अनौपचारिक परामर्श के दौरान स्वीकार किया कि भारत ने कश्मीर में हालात सामान्य बनाने के लिए कदम उठाया. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत का यह रुख है कि अनुच्छेद 370 पूरी तरह से भारत का आंतरिक मसला है और इसमें किसी प्रकार की बाहरी जटिलता नहीं है. चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बात करने के बाद सैयद अकबरुद्दीन ने मीडिया से बातचीत की. उनके आते ही तीन पाकिस्तानी पत्रकारों ने एक के बाद एक सवाल कर डाले. उनमें से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा- आप पाकिस्तान से बातचीत कब शुरू करेंगे? इतना सुनने के बाद अकबरुद्दीन पोडियम से उतरे और पाकिस्तानी पत्रकार से हाथ मिलाया. उसके बाद कहा- 'सबसे पहले आपके पास आकर, आपसे हाथ मिलाकर शुरुआत करते हैं.'