10 साल से जन्‍म देने वाली मां को तलाश कर रही स्विस महिला

  • 2:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2023
स्विस महिला विद्या फिल्लिपोन पिछले एक दशक से अपनी मां की तलाश में जुटी हैं. मां की तलाश के लिए विद्या को अपनी मां का सिर्फ सरनेम और पता ही मालूम है. इसके अलावा उनके पास कोई और जानकारी नहीं है. फिलिपोन का जन्म 8 फरवरी 1996 को हुआ था और उनकी मां ने उन्हें मिशनरीज ऑफ चैरिटी में छोड़ दिया था. वहां से, उन्हें 1997 में एक स्विस जोड़े द्वारा गोद लिया गया और बाद में स्विट्जरलैंड ले जाया गया.

संबंधित वीडियो