शुक्रवार को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण लगा. इस दौरान राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के कई हिस्सों में लोगों ने रिंग ऑफ फायर देखा. वहीं देश के अन्य हिस्सों में आंशिक और वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई दिया. यह साल का पहला सूर्य ग्रहण है जो ग्रीष्म संक्रांति को पड़ा. ग्रीष्म संक्रांति यानी कि साल का सबसे बड़ा दिन. दरअसल, ऐसा तब होता है जब पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा करते हुए, सूर्य की ओर अपने अधिकतम झुकाव पर पहुंच जाती है.