सरोगेसी का हब कहे जाने वाले आणंद में नए बिल को लेकर है नाराजगी

  • 2:38
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2016
35 साल की मनीशा दूसरी बार सरोगेट मदर बनने जा रही हैं. इस बार एक भारतीय युगल के लिए जबकि पहली बार उन्होंने एक विदेशी कपल के लिए सरोगेट बच्चा पैदा किया था. पहली बार कोख किराये पर देने पर उन्हें 6 लाख रुपये मिले थे. इस बार भी सब ठीक रहा तो अच्छी खासी रकम मिलेगी.

संबंधित वीडियो