Surat Steel Plant Accident: Surat में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट में आग लगने से 4 श्रमिकों की मौत

  • 0:54
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2025

Gujarat Breaking: गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हजीरा औद्योगिक क्षेत्र में एक स्टील प्लांट में मंगलवार शाम आग लगने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि यह घटना आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) के प्लांट में हुई, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई. #SuratAccident #SteelPlantFire #HaziraIndustrialArea #ArcelorMittal #FactoryFire #IndustrialAccident #GujaratNews #BreakingNews #WorkerSafety #IndiaNews

संबंधित वीडियो