दिल्ली में प्रदूषण के हालात को देखकर के सुप्रीम कोर्ट सख्त है. याचिकाकर्ता के वकील निखिल जैन ने कहा कि कोर्ट ने सख्त कदम उठाने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. साथ ही उन्होने कहा कि स्कूल खुल गए हैं और प्रदूषण में बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि AQI स्तर को दो दिनों में नीचे लाने की जरूरत है.