बिहार के SIR (Special Intensive Revision) को लेकर मचा बवाल अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शांत हो गया है। अब वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या बचाने के लिए आधार कार्ड को भी मान्यता मिल गई है। यानी अगर आपके पास बाकी 11 डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं, तो सिर्फ आधार से भी पहचान साबित कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे — आधार को Proof of Residence माना जाएगा, न कि Proof of Citizenship! सुप्रीम कोर्ट का ये ऐतिहासिक आदेश लाखों वोटरों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। पूरी रिपोर्ट देखिए और जानिए इस फैसले का चुनावी असर।