अनुच्छेद 370 राष्ट्रपति के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को फटकार लगाई और याचिका में संशोधन कर दूसरी याचिका फाइल करने को कहा है. इस याचिका पर 3 जजों की बेंच चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस एस अब्दुल नजीर सुनवाई कर रही है. सुनवाई शुरू होते ही चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता को कहा कि ये कैसी याचिका है. आप क्या चाहते हैं. आपने क्या फाइल किया है. आगे चीफ जस्टिस ने कहा कि हम आपकी याचिका तकनीकी आधार पर खारिज कर सकते हैं. लेकिन ऐसी प्रकृति के मामले में हम ये नहीं करना चाहते. इस तरह की 6 और भी याचिकाएं हैं उन पर भी इसका असर पड़ सकता है. जिसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि आप याचिका को वापस लें और संशोधित याचिका दाखिल करें...