कर्नाटक में बागी विधायकों का मामला मुंबई के होटल से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर कांग्रेस और जेडीएस के 10 बागी विधायकों से नहीं मिल रहे थे. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शाम 6 बजे तक स्पीकर से मिलें. विधायक तो मुंबई के होटल में थे. अचानक अफरा तफरी मच गई. दो विशेष विमानों से उड़कर मुंबई से बंगुलुरु आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विधायक जी दौड़ते ही भाग रहे हैं ताकि 6 बजे से पहले स्पीकर रमेश कुमार से मिल लें. 4 मिनट की देरी हो गई. इतने दिनों से होटल में आराम के कारण भी विधायक जी दौड़ कर 4 मिनट कवर नहीं कर सके. स्पीकर रमेश कुमार ने बंगलुरु में कहा कि उन्हें फैसला लेने में वक्त चाहिए. उनकी उम्र 70 साल की है और वे बिजली की गति से काम नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सांवैधानिक प्रावधनों के तहत अंतरात्मा की आवाज़ पर निष्पक्ष फैसला लूंगा. जिन 18 विधायकों ने बगावत की है, उनमें से 6 विधायकों के खिलाफ दलबदल कानून के तहत पहले से मामला चल रहा है जिसका फैसला स्पीकर को लेना है. इस बगावत से बीजेपी 107 पर पहुंच गई है. सरकार के लिए 104 विधायक चाहिए और कांग्रेस जेडीएस 100 पर अटक गए हैं.