दिल्ली-एनसीआर (दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश) में सीमाओं को लेकर लगातार विवाद रहता था. सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में कहा है कि एनसीआर के क्षेत्र में आवागमन को लेकर एक नीति आपस में बनाएं. राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र भी इसको लेकर एक नीति तैयार करें. इस मुद्दे पर शीर्ष अदालत ने एक हफ्ते का समय दिया है. अदालत ने कहा है कि केंद्र इस मुद्दे पर समन्वय करे और तीनों राज्यों के बीच बैठक हो और बैठक में इसका हल निकाला जाए.