Supreme Court On Bulldozer Action: आरोपी होने पर घर कैसे गिराए जा सकते हैं | News AT 8

  • 22:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2024

Supreme Court On Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर ' जस्टिस' को लेकर आज सख्त रुख अपनाया । कोर्ट ने कहा अगर कोई आरोपी या दोषी भी है, तो उसका घर गिराया नहीं जा सकता....कोर्ट ने कहा अवैध निर्माण गिराने से पहले भी कानून का पालन करना जरूरी है।इसके लिए गाइडलाइन बनाई जायेगी.... बुलडोजर ऐक्शन लेना कानून के खिलाफ है। हम सभी राज्यों को इस पर निर्देश जारी करेंगे।

संबंधित वीडियो