प्रीम कोर्ट ने देश में बैलेट पेपर से मतदान का पुराना सिस्टम वापस लाने की मांग करने वाली जनहित याचिका आज खारिज कर दी. सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले ने कहा कि जब आप चुनाव जीतते हैं तो EVM से छेड़छाड़ नहीं होती लेकिन जब आप हार जाते हैं तो EVM से छेड़छाड़ होती है. इस याचिका में बैलेट पेपर से वोटिंग के अलावा कई अन्य दिशानिर्देशों की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट को याचिकाकर्ता डॉ. के.ए. पॉल की दलीलों में कोई मेरिट नहीं दिखी. जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि राजनीतिक दलों को इस प्रणाली से कोई समस्या नहीं है, आपको एक समस्या है।