एक मुद्दा ऐसा है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बड़ी टिप्पणियां की हैं और बहुत बड़ा कदम उठाया है. तमाम राजनीतिक पर्टियों को लेकर बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट से आया है. राजनीति में अपराधीकरण को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने असाधारण कदम उठाया है. बिहार में 2020 में हुए चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था कि जो भी राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं वे अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास को सार्वजनिक करें.