जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में संचार माध्यमों पर पाबंदियों सहित अन्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग करते हुए ये याचिकाएं दाखिल की गई हैं. अनुच्छेद 370 रन रद्द करने के फ़ैसले के खिलाफ याचिका वकील एमएल शर्मा ने दायर की है जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मोहम्मद अकबर लोन और रिटायर्ड जस्टिस हसनैन मसूदी ने जम्मू-कश्मीर के संवैधानिक दर्जे में केंद्र की ओर से किए गए बदलावों को चुनौती दी है. इसके अलावा भी कई लोगों ने याचिकाएं दायर की हैं.