नीदरलैंड के बल्लेबाज Logan Van beek ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है. वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच में, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सुपर ओवर में Van Beek अकेले 30 रन बना लिए जिसमे 3 छक्के और तीन चौके शामिल था. आजतक कोई एक खिलाड़ी सुपर ओवर में इतना रन नहीं बनाया था. Van beek की इस शानदार पारी के वजह से नीदरलैंड इस मैच को 22 रन से जीत लिया. कौन है Van Beek ,बता रहे हैं हमारे सहयोगी सुशील महापात्र.