Sultanpur Encounter: CM Yogi ने Akhilesh Yadav के आरोप का दिया जवाब | Mangesh Yadav|Khabar Pakki Hai

  • 18:45
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

Sultanpur Encounter: यूपी के सुल्तानपुर में पिछले दिनों एक आभूषण कारोबारी की दुकान में लूट-पाट हुई...पांच में एक आरोपी ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया...मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी...तीन घायल हुए...एक की मौत हो गई...जिसकी मौत हुई, उसका नाम- मंगेश यादव है...और यहीं से एनकाउंटर पर राजनीतिक मुठभेड़ शुरू हो गई...समाजवादी पार्टी आरोप लगा रही है कि योगी सरकार जाति देखकर एनकाउंटर कर रही है...दूसरी तरफ योगी सरकार ये कहते हुए पलटवार कर रही है...कि असल में जाति देखकर एनकाउंटर करने का काम अखिलेश सरकार किया करती थी...ये रिपोर्ट देखिए

संबंधित वीडियो