Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुकमा के उपमपल्ली में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया... अब इस एनकाउंटर की एक्सक्लूसिव तस्वीर हमारे पास आई है... जवान पोजीशन लेकर नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं... इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से 14 की पहचान हो चुकी है... और बड़ी बात ये है कि इन पर कुल 72 लाख रुपये का इनाम था... इस मुठभेड़ में मारे गए सबसे बड़े नक्सली का नाम जगदीश उर्फ बुधरा है... वो दरभा डिविजन का सचिव था... उस पर 25 लाख का इनाम था.