कल भारत सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करते हुए कहा कि देश के 5 करोड़ गन्ना किसानों को फायदा देने के लिए फेयर एंड रेमुनरेटिव प्राइस (FRP) गन्ने पर बढ़ा दिया है. आपको बता दें. FRP वो न्यूनतम मूल्य होता है, जिस न्यूनतम मूल्यों पर चीनी मीलों को किसानों से गन्ना खरीदना होता है. बता दें, FRP में 5 रुपये की बढ़ोतरी की है, पहले 285 रुपये था, अब 290 रुपये कर दिया गया है.