इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने NDTV से बातचीत में भारत की युवा पीढ़ी, कड़ी मेहनत के महत्व और उनके दामाद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर बात की. उन्होंने उस समय को याद किया जब उन्होंने दशकों पहले अपने पति नारायण मूर्ति को 10,000 रुपये दिए थे. उन्होंने कहा "मैं बेहद खुश हूं क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि 10,000 रुपये बाद में अरबों डॉलर में बदल जाएंगे. शायद मैं कम से कम भारत में सबसे अच्छा निवेशक हूं.