"ऐसे चयन से भारत से जिमनास्टिक हो जाएगा खत्म": एशियाड चयन प्रक्रिया पर बरसे दीपा-नंदी

  • 6:18
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2023
ओलिंपियन जिमनास्ट दीपा कर्माकर और कोच बीएस नंदी ने एशियाड चयन प्रक्रिया को लेकर टीवी पर पहला और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह से चयन होगा तो भारत से जिमनास्टिक ख़त्म हो जाएगा. ये भारतीय खेलों का बड़ा नुकसान है. वहीं दीपा ने कहा कि मैं एशियाड में लड़कियों का पहला (भारत का) मेडल जीतना चाहती हूं. करंट फॉर्म पर होना चाहिए चयन.