दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में जहां सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्र लाखों की संख्या में रहते हैं, वहां आशंकाओं और अफवाहों के बीच छात्र दो जनवरी तक के लिए अपने घर जा रहे हैं. दरअसल पुलिस का एक मैसेज और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के हालात ठीक नहीं हैं, छात्र घर जाएं. लेकिन पुलिस ने वीडियो और मैसेज को फ़र्ज़ी करार दिया है. यह पूरा माहौल एक नोटिस और एक वीडियो के बाद बना. नोटिस में एसएचओ मुखर्जी नगर की तरफ से कहा गया है कि सभी पीजी मालिक 24 दिसम्बर से दो जनवरी तक पीजी बंद रखें नहीं तो उन पर 50 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा या पीजी सील कर दिया जाएगा. इस पूरे मामले को लेकर एनडीटीवी ने उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी से बात की. उनके मुताबिक मुखर्जी नगर को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहा मैसेज फ़र्ज़ी है और वीडियो को भी एडिट किया गया है. हमने इस मामले में केस दर्ज कर ट्विटर से ये वीडियो हटाने को कहा है.