इलाहाबाद यानी प्रयागराज में पूर्वांचल के विभिन्न शहरों से आकर छात्र लॉज और हॉस्टल में रहकर एसएससी, बैंक जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. रवीश कुमार ने प्रयागराज के छात्र जीवन का जायजा लिया. रवीश कुमार वहां कोचिंग संस्थानों में भी गए और छात्रों से बात की. एक छात्रा आर्फिया सिद्दीकी ने रवीश कुमार से बात करते हुए बताया कि कैसे उसे कोई गाइड करने वाला नहीं था लेकिन फिर भी उसने अपनी मेहनत से नेट की परीक्षा पास की. छात्रों से बातचीत कर यही लगता है कि सियासी बयानबाजी से उनका ज्यादा नाता नहीं है.