हमारे देश की 60 फीसदी आबादी की 35 वर्ष से कम है और बार-बार उनकी गिनती होती है लेकिन उनका कहीं जिक्र नहीं है. इलाहाबाद यानी प्रयागराज में पूर्वांचल के विभिन्न शहरों से आकर छात्र लॉज और हॉस्टल में रहकर एसएससी, बैंक जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. यहां छात्र जीवन आसान नहीं है. एक ही कमरे में चार-चार छात्र रहते हैं और तैयारी करते हैं. रवीश कुमार ने प्रयागराज के छात्र जीवन का जायजा लिया. छात्रों ने रवीश कुमार को बताया कि परीक्षा की मौजूदा लंबी प्रक्रिया से वो काफी निराश हैं. परीक्ष समय पर होनी चाहिए नहीं तो कई छात्रों की उम्र निकल जाती है.