साल का यह वह समय होता है जब बारहवीं बोर्ड के नतीजे आ चुके होते हैं या फिर आने ही वाले होते हैं. लेकिन यह साल अलग है. दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हो गईं लेकिन बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं कब होंगी यह अभी तक तय नहीं हुआ है. परीक्षाएं किस पैटर्न पर होंगी यह भी पता नहीं है. एक जून को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सरकार कोई फैसला ले सकती है. छात्र और उनके अभिभावक उधेड़बुन में हैं, इम्तिहान की तैयारी कैसे करें, कब तक करें?