दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के एक छात्र की कॉलेज के बाहर सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. साउथ कैंपस स्थित आर्य भट्ट कॉलेज के गेट पर रविवार दोपहर एक छात्र पर चाकू से हमला किया गया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, घटना के संबंध में उन्हें चरक पालिका अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली थी. कॉलर ने पुलिस को बताया था कि उनके अस्पताल में एक घायल छात्र को लाया गया है, जिसपर चाकू से हमला किया गया था. हालांकि, छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.