महाराष्ट्र में इस महीने की 21 तारीख को चुनाव होने हैं और हर चुनावी राज्य की तरह यहां पर भी गतिविधि तेज़ हो गई है. बीजेपी शिवसेना के बीच बनते समन्वय के बीच चर्चा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी हो रही है. क्या ये आगे चल के, या यूं कहिये , अभी भी, मुसीबत ला सकता है. वही. कांग्रेस और एनसीपी ने अपने चुनावी गठबंधन में फुर्ती ज़रूर दिखाई लेकिन क्या इन दोनों पार्टियों में इस चुनाव को जीत लेने भर की जान है?