मध्य प्रदेश के गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में नाली चोरी हो गई, चौंकिये मत...यकीन कीजिये ऐसा हुआ है. एक किसान ने बाकायदा इसकी शिकायत अपने क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण सिंह के सामने रखी है. सरकार इस मामले में जांच की बात कह रही है. शिकायतकर्ता शिवराज मीणा का कहना है कि “हमारे गांव में नाली चोरी हो गई है. 2019 में हमारे गांव में एक नाली स्वीकृत हुई थी. वर्ष 2020 में उसे बनाने के लिए आया सरकारी पैसा भी बैंक खाते से निकल गया, लेकिन अब तक नाली नहीं बनी है. इससे लग रहा है कि नाली बनने के बाद चोरी हो गई है. पता नहीं कौन चुरा कर ले गया?” पूर्व मंत्री और चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह की समीक्षा बैठक में देदला गांव के किसान शिवराज की शिकायत से सब हैरान रह गए.