दक्षिणपुरी का अंबेडकर नगर दक्षिण पूर्वी दिल्ली में बसी झुग्गियों से सटा एक इलाका है. बदनाम आस-पड़ोस के पास घनी बसी बस्ती में जहां गंदगी, गरीबी और अपराध रोजाना की जिंदगी के हिस्से हैं. जुर्म की दुनिया जिसमें खासकर नौजवान और यहां तक कि बच्चे भी ताल्लुक रखते हैं. अंबेडकर नगर में यह अनुसुइया प्रसाद सरकारी स्कू है, जहां आस-पड़ोस के इलाके के छात्र पढ़ने आते हैं. सुबह में यह गर्ल्स स्कूल और दोपहर एक बजे के बाद यहां लड़के पढ़ते हैं. पहले इस स्कूल की हालत बहुत खराब थी, लेकिन अब इस स्कूल को देखकर नाज करने का मन करेगा. जानिए इस शो के माध्यम से इस स्कूल की कहानी.