Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार ने आज 11 फरवरी 2025 (Stock Market Today) को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. BSE Sensex और Nifty 50 में आज मामूली तेजी देखने को मिली थी , लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई. अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान पर खुले हैं. शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 4 फीसदी और अदाणी ग्रीन एनर्जी 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर समेत कई अन्य स्टॉक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई.