पश्चिम बंगाल : चुनाव से पहले TMC पर 'स्टिंग' की मार, वीडियो में 'घूस' लेते दिखे कई पार्टी नेता | Read

  • 0:56
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2016
पश्चिम बंगाल के तीन मंत्रियों, कुछ सांसदों और विधायकों ने कथित तौर पर एक फर्जी आयात-निर्यात कंपनी से घूस ली। यह दावा एक समाचार पोर्टल ने 'स्टिंग' ऑपरेशन में किया है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस वीडियो टेप को 'छेड़छाड़ किया गया' करार देते हुए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया।

संबंधित वीडियो