ब्लास्ट के वक्त कान सुन्न हो गया, एक कान से सुनना बंद दोनों पैर और सिर के बाल जल गए धमाके के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दिया, पूरा ब्लैकआउट हो गया चारों तरफ आग की लपटें और धुआं भर गया था 28 साल का दोस्त अंकुश साथ था, जो 80% तक जल गया अंकुश के चेहरे से लगातार खून टपक रहा था घायल युवक राहुल (20 वर्ष) GTB अस्पताल में भर्ती दोनों गौरी शंकर मंदिर में दर्शन करने गए थे, लौटते वक्त धमाका हुआ