मालेगांव 2008 बम धमाका केस में आज साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी 7 आरोपियों के सीआरपीसी 313 के तहत बयान की शुरुआत हो गई है. पहले दिन तीन गवाहों से जुड़े 60 सवाल पूछे गए. सभी आरोपियों ने मालूम नही जवाब दिया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की गवाही के आधार पर धमाके में मारे गए लोगों के शवों पर बने जख्मों से जुड़े सवालों पर कटघरे में बैठी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भावुक हो गईं. इस वजह से अदालत ने दस मिनट के लिए बयान लेना बंद कर दिया. उसके बाद फिर से बयान की शुरुआत हुई.