Startup Maha Kumbh: स्टार्टअप और इनोवेशन की दुनिया में भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है... ये रफ्तार यूं ही बनी रहे...स्टार्टअप और इनोवेशन में जुटे युवाओं का जोश ऐसे ही हाई रहे...इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन भी खूब दिया जा रहा है....भारत की स्टार्टअप और इनोवेशन की इस ताकत को भारत मंडपम में आयोजित स्टार्ट महाकुंभ में देख सकते हैं....जहां अलग-अलग क्षेत्रों के स्टार्ट भविष्य के भारत की तस्वीर दिखा रहे हैं....