दिल्ली में शुक्रवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा. अंतिम पलों में सभी उम्मीदवारों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके साथ हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी और भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव भी मौजूद थे. मनोज तिवारी, सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव से बात की हमारे संवाददाता शरद शर्मा ने.