अरुणाचल के लोगों को नत्थी वीजा देना 'सद्भावना' का रुख : चीन

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी किया हुआ वीजा जारी करने को 'सद्भावना' वाला रुख करार देते हुए कहा कि इस तरह की नीति से भारत और चीन की स्थितियां कमतर नहीं होतीं जिनके बीच इलाके के एक बड़े हिस्से को लेकर विवाद है।

संबंधित वीडियो