कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने देसी उसैन बोल्ट के तौर पर पहचान बनाने वाले श्रीनिवास गौड़ा को 3 लाख रुपये का इनाम दिया. हालांकि खेल मंत्री के निर्देश पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी भी मुख्यमंत्री दफ्तर पहुंचे थे श्रीनिवास गौड़ा को अपने साथ ले जाने लेकिन फिलहाल उसने जाने से मना कर दिया. कम्बाला धावक श्रीनिवास गौड़ा ने 142.5 मीटर की दौड़ 13.62 सेकेंड में पूरी की. इसी हिसाब से समय निकाल कर बता दिया गया कि उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 9.55 सेकेंड में पूरी की यानी विश्व रिकॉर्ड धारक उसैन बोल्ट से .03 सेकेंड पहले. इसी जोड़ घटाव की बुनियाद पर सोशल मीडिया में ये वायरल हो गया कि श्रीनिवास गौड़ा तो उसैन बोल्ट से भी तेज हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के ट्वीट ने इसे और वायरल कर दिया. खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी के अफ़सर उन्हें ट्रेनिंग देंगे. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भी तीन लाख रुपए के इनाम का एलान कर दिया. लेकिन श्रीनिवास गौड़ा ने कहा है कि फिलहाल वो स्पोर्ट्स अथॉरिटी में ट्रेनिंग के लिए नहीं जाएंगे.