गुड मॉर्निंग इंडिया: लैंडिंग के वक्‍त तूफान में फंसा स्‍पाइसजेट का विमान, जांच के आदेश  | Read

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट पर स्‍पाइसजेट का विमान बी737 लैंडिंग से ठीक पहले तूफान में घिर गया. हादसे में विमान में सवार 14 यात्री और तीन केबिन क्रू स्‍टाफ घायल हो गए, जिनमें 12 गंभीर हैं. बताया जा रहा है कि लैंडिंग से ठीक पहले तूफान में फंसने के कारण केबिन में रखा सामान गिरने लगा, जिसमें यात्रियों को चोटें आई. विमान मुंबई से दुर्गापुर पहुंचा था. विमान में कुल 185 यात्री सवार थे.

संबंधित वीडियो