संसद से पास हुआ SPG बिल, लेकिन सियासत जारी

  • 2:04
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2019
मोदी सरकार का SPG बिल राज्य सभा में भी पास हो गया हालांकि कांग्रेस पार्टी में राज्यसभा से वॉक आउट किया. प्रियंका गांधी के घर में हुई घुसपैठ के मामले में तीन सीआरपीएफ कर्मियों को बर्खास्त किया गया है और आइबी ने एक विभागीय जांच शुरू की है. ये बात ख़ुद केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यसभा को बताई. जानकारी थी कि राहुल गांधी आने वाले है लेकिन कोई मेरठ से आ गया. लेकिन प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि सरकार ने पूछे बिना सुरक्षा वापस ले ली. राज्यसभा में चली बहस का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने साफ़ किया कि एसपीजी का वास्ता सिर्फ़ प्रधानमंत्रियों से है. उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों से एसपीजी घेरा वापस लिया जा चुका है.

संबंधित वीडियो