Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer

  • 20:56
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025

World’s First SPERM RACE! Male Fertility: दुनिया की आबादी क़रीब सवा आठ अरब होने को है और दुनिया में आबादी का ये बोझ संतुलित नहीं है... ग़रीब देशों में आबादी का विस्फोट देखने को मिला है और कई अमीर देशों में आबादी वृद्धि दर इतनी घट गई है कि उन देशों के सामने ये एक नए संकट के तौर पर उभर रहा है... आबादी घटने के पीछे कई सामाजिक-आर्थिक कारण रहे हैं लेकिन एक कारण स्वास्थ्य भी है... स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण बीते कुछ दशकों में पुरुषों और महिलाओं की प्रजनन क्षमता काफ़ी प्रभावित हुई है...