दिल्ली में नशे में चूर एक रईसजादे ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीती रात करीब पौने 2 बजे की है. खालसा कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने दिल्ली पुलिस की प्रखर कार में जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रखर कार 10 से 15 फीट हवा में उछल गई और फिर नीचे गिरकर पलट गई. घटना में हेड कांस्टेबल वजीर सिंह की मौत हो गई. होंडा सिटी के ड्राइवर तुषार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सिंगापुर से बी. कॉम कर रहा है और लॉकडाउन की शुरुआत में मार्च में दिल्ली आया था.
Advertisement
Advertisement