केंद्र सरकार के आदेश के बाद केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. 10 श्रमिक ट्रेनें हर रोज चलाई जा रही हैं. नासिक से एक श्रमिक ट्रेन 800 से ज्यादा मजदूरों को लेकर आज सुबह लखनऊ पहुंची. रेलवे स्टेशन पर सभी मजदूरों की जांच की गई. वहीं दूसरी ओर राजस्थान के कोटा से भी छात्रों को वापस लाने के लिए राज्य सरकारें बसें भेज रही हैं. अभी तक यूपी, उत्तराखंड, असम समेत कई राज्यों के हजारों छात्र वापस लौट चुके हैं.