दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में खतरनाक 'जहर'

  • 2:23
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2019
सर्दी के मौसम मे दिल्ली की हवा मे जहर जैसे आम बात हो गई है. आप शहर के जिस इलाके मे भी हों आजकल आपके फोन पर हर समय मौसम के हाल की तरह एक्यूआई यानी कि air quality index की जानकारी हमेशा रहती है. अब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में में सड़क के किनारे, उस खास जगह पर प्रदूषण की कितनी मार है, मापने के लिए खास तरह के सेन्सर लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन सेंसर से मिले प्रदूषण के आंकड़े आप सब को चौंका देने वाले हैं. देखिये परिमल कुमार की ये खास रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो