स्‍पॉटलाइट : अभिनेता इमरान हाशमी से खास मुलाकात

  • 29:45
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2019
अभिनेता इमरान हाशमी की आने वाली फिल्‍म का नाम है 'चीट इंडिया' जो 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्‍म का नाम बदलक अब 'व्‍हाई चीट इंडिया' कर दिया गया है. फिल्‍म को लेकर इमरान हाशमी का कहना है कि 'इसे देखने से पहले लोग को विचार ना बना लें. पहले पूरी फिल्‍म देखें फिर तय करें कि फिल्‍म कैसी है.' स्‍पॉटलाइट में मिलिए इमरान हाशमी से.

संबंधित वीडियो