Kargil War के 25 साल होने पर परमवीर चक्र विजेता ऑनररी Captain Yogendra Singh Yadav से खास बातचीत

  • 17:45
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2024

Kargil War के 25 साल होने पर परमवीर चक्र विजेता ऑनररी Captain Yogendra Singh Yadav से NDTV ने खास बातचीत की है. इस दौरान ऑनररी कै. योगेंद्र सिंह यादव ने बताया 25 साल पहले दुर्गम पहाड़ियों पर जहां जीवन यापन करना काफी मुश्किल होता है वहां पर हिंदुस्तान की सेना ने विजय पताका फहराया और दुश्मन को उसकी औकात याद दिला दी । यह बताया कि अगर हमला करोगे तो मां भारती के सपूत 17 हज़ार या 18 हज़ार फुट पर नही 50 हज़ार फुट पर भी नही छोड़ेंगे |

 

संबंधित वीडियो