Nawaz Sharif की गुहार पर Pakistan में भारत के पूर्व उच्चायुक्त Sharat Sabharwal से खास बातचीत

  • 11:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2024

 

SCO Summit 2024: वो पाकिस्तान जो बढते कर्ज से परेशान है, भूख से बेहाल है और आतंकियों को पनाह देकर दुनिया में बदनाम है ... वो पाकिस्तान जो अपना हर नाकामी के लिये भारत पर निशाना साधता रहा है वो अब अचानक से भारत के साथ रिश्ते सुधारने की बातें कर रहा है...आतंकवाद का पर्याय बन चुका पाकिस्तान अब अमन और शांति के लिए आतंकी हमले और बीती बातें भूलने की गुहार लगा रहा है... क्या है पाकिस्तान की बदली रणनीति का वजह ... क्यों वो पीएम मोदी को बुलाकर रिश्ते सुधारने की बात कर रहा है ...

संबंधित वीडियो