दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ओखला इलाके से पति-पत्नी को हिरासत में लिया है. दोनों पर आरोप है कि वह आत्मघाती हमले की तैयारी में थे. इनके नाम जहानज़ेब सामी और उसकी पत्नी हिन्दा बशीर बेग हैं. पुलिस के मुताबिक ISKP नाम के संगठन से जुड़े हैं. इनके पास से संवेदनशील सामाग्री भी मिली है. बताया जा रहा है कि 'इंडियन मुस्लिम यूनाइट' नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी चला रहे थे जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगो को सीएए और एनआरसी के खिलाफ जोड़ना है.