Sambhal Stone Pelting मामले में SP का बड़ा बयान, हालात की दी जानकारी

  • 5:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2024

Sambhal Stone Pelting: संभल में पथराव की घटना पर संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि "स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है...इंटरनेट सेवाएं एक दिन के लिए बंद कर दी गई हैं...कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कुछ वाहनों को आग लगा दी और पुलिस को निशाना बनाया गया...पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया...जब डीएम और डीआईजी गश्त कर रहे थे, तो दो महिलाओं ने उन पर पथराव किया और देसी कट्टे से फायरिंग की गई और एक पीआरओ के पैर में गोली लग गई। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...उनके खिलाफ एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और 20-22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं...हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल चेक किए जा रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि कोई साजिश थी या नहीं।"

संबंधित वीडियो