Sonipat Encounter: Haryana में हुई मुठभेढ़, Gangster हिमांशु भाऊ के शूटर ढेर | Hamaara Bharat

  • 20:57
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2024
हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के 3 शूटरों को मार गिराया  है. ये तीनों दिल्ली के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग , हिसार में कार शोरूम और मुरथल के गुलशन ढाबा की फायरिंग में शामिल थे. इसके साथ इन मामलों में शामिल हिमांशु भाऊ का खास गुर्गा राकेश काला भी थाइलैंड से डिपोर्ट होकर भारत आ गया है.